Saturday, December 6, 2025

बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल

 

हमारे बारे में


शहनाई वैवाहिक पोर्टल ( https://shehnai.org ) मध्यदेशीय वैश्य समाज के लिए समर्पित एक निःशुल्क (Free) सामाजिक सेवा मंच है। इस पोर्टल की शुरुआत बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल के सहयोग और प्रेरणा से की गई है, जिसका उद्देश्य समाज के योग्य वर–वधू को एक सुरक्षित, सरल और विश्वसनीय मंच प्रदान करना है, ताकि विवाह संबंधी परिचय और संपर्क आसानी से स्थापित हो सके।
शहनाई पोर्टल व्यवसायिक लाभ के लिए नहीं बनाया गया है, बल्कि समाज सेवा, एकता, सहयोग और संस्कार की भावना से प्रारंभ किया गया है। इसमें रजिस्ट्रेशन करने वाला प्रत्येक सदस्य अपने परिवार की जानकारी, शिक्षा, व्यवसाय और विवाह संबंधित विवरण साझा कर सकता है, जिससे उसे उपयुक्त जीवनसाथी खोजने में सहायता मिल सके।


हमारा उद्देश्य

  •  समाज के युवाओं को एक बेहतर भविष्य के लिए जोड़ना
  •  विवाह प्रक्रिया को सरल, सुरक्षित और सम्मानजनक बनाना
  •  समाज में एकता, सहयोग और संवाद को मजबूत करना
  • आर्थिक बोझ से मुक्त पारंपरिक वैवाहिक पद्धति को सम्मान देना


विशेषताएँ

  •  निःशुल्क रजिस्ट्रेशन एवं सेवा
  •  सुरक्षित डेटा एवं गोपनीयता
  •  समाज के सदस्यों के लिए समर्पित प्लेटफॉर्म
  •  उपयुक्त प्रोफाइल खोजने में सुविधा
  •  समाज के वैवाहिक परिचय सम्मेलन से जुड़ने की सुविधा
  •  WhatsApp / Call / Email के माध्यम से संपर्क विकल्प


दान (Donation)

यह पोर्टल समाज के सहयोग से संचालित है। समाज का कोई भी सदस्य स्वेच्छा से डोनेशन (दान) दे सकता है, जो केवल निम्न कार्यों में उपयोग होगा -
  •  तकनीकी संचालन एवं रखरखाव
  •  सामाजिक एवं वैवाहिक कार्यक्रम
  •  धार्मिक एवं समाजिक सेवा कार्य


 डोनेशन पूर्णतः स्वैच्छिक है और किसी भी सदस्य पर अनिवार्य नहीं है।
हमारी प्रतिबद्धता
हम समाज की प्रगति, संस्कारों की रक्षा और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित हैं।


हमारा मिशन (Mission)

शहनाई वैवाहिक पोर्टल का मुख्य उद्देश्य मध्यदेशीय वैश्य समाज के योग्य युवाओं एवं परिवारों को एक सुरक्षित, सम्मानजनक और सरल मंच प्रदान करना है, ताकि विवाह प्रक्रिया सहज, सुलभ और समाज-केन्द्रित हो सके। हम समाज में एकता, समझ और सहयोग की परंपरा को मजबूत करने का संकल्प लेते हैं।


हमारे मिशन के प्रमुख बिंदु

  •  समाज के प्रत्येक परिवार को वैवाहिक परिचय हेतु एक डिजिटल मंच उपलब्ध कराना
  •  आर्थिक बोझ रहित, निःशुल्क और पारदर्शी सेवा प्रदान करना
  •  युवाओं को बेहतर जीवनसाथी चुनने में सहायता एवं मार्गदर्शन देना
  •  समाज के सांस्कृतिक और पारिवारिक मूल्यों की रक्षा करना
  •  विवाह संबंधी आयोजनों एवं वैवाहिक परिचय सम्मेलनों को बढ़ावा देना


हमारा विज़न (Vision)

हमारा लक्ष्य एक मजबूत, संगठित और संस्कारित समाज का निर्माण करना है, जहाँ सभी परिवार सहयोग और सम्मान की भावना से जुड़े रहें।
हम भविष्य में ऐसी डिजिटल व्यवस्था विकसित करना चाहते हैं, जो समाज के सभी वर्गों को वैवाहिक संदर्भ में समान अवसर प्रदान करे।


हमारे विज़न के प्रमुख लक्ष्य

  •  मध्यदेशीय वैश्य समाज को एकीकृत डिजिटल पहचान प्रदान करना
  •  समाज में बेरोजगारी, दहेज बोझ और विवाह से जुड़ी जटिलताओं को कम करना
  •  तकनीकी और सांस्कृतिक मूल्यों का संतुलन बनाना
  •  “समाज का विकास - समाज द्वारा” की भावना को मजबूत करन

  •  देशभर में फैले समाज के परिवारों को एक मंच पर जोड़ना


आगामी योजनाएँ

  •  समाज के सभी क्षेत्रों में जिला स्तर वैवाहिक परिचय केंद्र स्थापित करना
  •  वार्षिक भव्य “वैवाहिक परिचय सम्मेलन” आयोजित करना
  •  मोबाइल ऐप लॉन्च करना
  •  डिजिटल सेवा केंद्रों में समाज सेवा आधारित हेल्प डेस्क शुरू करना
  •  समाज के युवाओं के कैरियर मार्गदर्शन एवं रोजगार सहायता कार्यक्रम


हमारा संकल्प
“समाज की सेवा ही हमारा धर्म है”
हम समाज की उन्नति, परिवारों की खुशी और युवाओं के भविष्य के लिए निरंतर कार्यरत हैं।
समाज की सेवा ही हमारा धर्म है।

संपर्क करें
शहनाई – वैवाहिक पोर्टल
(बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल)
संपर्क: - 6389736156 , 9235655705 , 9307563095
ईमेल: -  postbgbm@gmail.com
वेबसाइट: - https://shehnai.org/


जय गणिनाथ जी 
आइए, मिलकर समाज को मजबूत बनाएं

मध्यदेशीय वैश्य सभा के अन्तर्गत आने वाली उपजातियाँ–

 मध्यदेशिया कान्दू

कानू
क्रोच
कान्दविक
कन्दोई
कान्यकुब्ज
हलवाई
मोदनवाल
मोयरा
मधुवैश्य
मोदक
यज्ञसेनी
गोंड कानू
गुड़िया
लाघ
भुंजिया
भडभूंज
भडभूजा
भुर्जी
भूंज
भोजवाल
चैचड़ा
ज्वालिया
भोज्यवाल